Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGang Attack Injures Pregnant Woman and Six Others in Kashiram Colony

काशीराम कालोनी में दबंगों ने गर्भवती महिला समेत कई को पीटा, सात घायल

Bulandsehar News - काशीराम आवासीय कालोनी में दबंगों ने गर्भवती महिला समेत सात लोगों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आरोपी फरार हो गए, जबकि नगर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
काशीराम कालोनी में दबंगों ने गर्भवती महिला समेत कई को पीटा, सात घायल

नगर क्षेत्र में सदर तहसील के समीप स्थित काशीराम आवासीय कालोनी में दबंगों ने लोहे की रॉड, डंडे आदि से हमला कर गर्भवती महिला समेत कई लोगों को घायल कर दिया। हमले में गर्भवती महिला समेत सात लोग चोटिल हो गए। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी भविष्य में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में सदर तहसील के समीप स्थित काशीराम आवासीय कालोनी निवासी पीड़िता बबीता पत्नी कोमल ने तहरीर देकर बताया कि 3 फरवरी की शाम को उसके बच्चे एग्रीकल्चर स्कूल के पास से टयूशन पढ़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी फहीम, वसीम, शोएब एवं राजा निवासी काशीराम कालोनी ने उसके बच्चों को गालियां देते हुए डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसके बच्चों ने घर लौटकर घटना की जानकारी दी। इस पर वह अपने परिवार की ललतेश के साथ शिकायत करने आरोपियों के घर गई तो वहां उन्हें देखकर आरोपी फहीम, वसीम, शोएब, राजा आदि ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनको गालियां देते हुए जान से मारने की ध्माकी दी गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर गर्भवती चंचल, पूनम, सुशील शर्मा, कृष्णा, लाखन आदि मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गर्भवती चंचल के पेट में लात-घूंसे बरसाए गए। हमले में कृष्णा बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें