Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDIG Kalnidhi Naithani Addresses Investigation Backlog in Bulandshahr

डीआईजी ने विवेचनाओं में बढ़ोतरी पर सीओ खुर्जा से स्पष्टीकरण मांगा

Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही को गंभीरता से किया है। डीआईजी ने विवेचनाओं में बढ़ोतरी पर सीओ खुर्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 26 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने विवेचनाओं में बढ़ोतरी पर सीओ खुर्जा से स्पष्टीकरण मांगा

बुलंदशहर। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही को गंभीरता से किया है। डीआईजी ने विवेचनाओं में बढ़ोतरी पर सीओ खुर्जा से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही सभी सीओ को अपने-अपने सर्किलों में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मेरठ रेंज के डीआईजी पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा विवेचना निस्तारण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। डीआईजी ने 16 अप्रैल तक सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लंबित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा की। जिला बुलंदशहर में लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा में खुर्जा व अनूपशहर सर्किल विवेचनाओं में वृद्धि हुई है। इसमें सर्किल खुर्जा में अन्य की तुलना में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी पाई गई।

विवेचना निस्तारण में शिथिल पर्यवेक्षण करने पर क्षेत्राधिकारी खुर्जा से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के अनुसार पिछली समीक्षा मे खुर्जा सर्किल मे 369 विवेचना लम्बित थीं, जो बढकर 424 हो गयीं। डीआईजी ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने सर्किलों में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करायें । इसके साथ ही निर्देश दिए कि अभियान को जारी रखते हुए अधिक से अधिक लंबित विवेचनाओं का सफल व गुणवत्तापरक निस्तारण करा लिया जाए।

---- कपिल गौड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें