Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDengue and Malaria Prevention Health Department Inspects 250 Homes in Bulandshahr

डेंगू का 17 घरों में मिला लार्वा, नोटिस जारी

Bulandsehar News - - 72 घंटे में फिर निरीक्षण करेगी टीम, लार्वा मिलने पर दर्ज होगी एफआईआर- 72 घंटे में फिर निरीक्षण करेगी टीम, लार्वा मिलने पर दर्ज होगी एफआईआर- 72 घंटे

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 1 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू का 17 घरों में मिला लार्वा, नोटिस जारी

बुलंदशहर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार निरीक्षण कर रही हैं। जिले में टीमें एंटी लार्वा मुहिम में जुटी हैं। अब शहर से देहात क्षेत्रों तक 17 घरों लार्वा मिला है। अधिकांश यह लार्वा फ्रीज और गमला में मिला है। इसको लेकर सभी को नोटिस जारी किया है। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कर उसे नष्ट किया गया है। अब टीम 48 से 72 घंटे में दोबारा निरीक्षण करेंगे। फिर से लार्वा मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। टीम 250 से अधिक घरों की जांच कर चुकी हैं। डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद टीम के साथ लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

अब 250 से अधिक घरों में लार्वा की तलाश की गई। शहर में यमुनापुरम, फैसलाबाद, ऊपरकोट और ईंटा रोडी आदि मौहल्लों के घरों में लार्वा मिला। इसके अलावा देहात क्षेत्रों शेरपुर, गंगावास, बराल, ऊंचागांव आदि गांव में लार्वा मिला। इनमें करीब 17 घरों के फ्रीज, गमला आदि में लार्वा मिला था। जिसे नष्ट कराते हुए नोटिस जारी किया गया। साथ ही लार्वा मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अब टीम दोबारा निरीक्षण करेगी। लार्वा मिलने पर एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तो लार्वा कम ही घरों में मिला है, लेकिन फिर भी विभाग की आम लोगों से अपील है कि कूलर व टंकियों की सफाई का ध्यान जरूर रखें। इस भीषण गर्मी के अंदर भी मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। जहां धूप और नमी नहीं है, वहां पर गमला, होद, टंकी और कूलरों समेत कई जगहों पर मच्छर पनप सकते हैं। राहत की बात है कि अभी मलेरिया के सिर्फ दो केस मिले हैं। टीम में मलेरिया इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, गुरुदयाल सिंह आदि रहे। - अनूपशहर तहसील क्षेत्र में पहुंची टीम बुधवार को भी अनूपशहर क्षेत्र में जांच की गई। मलेरिया अधिकारी ने टीम के साथ घर-घर जाकर जांच की। इस दौरान तौली, लच्छमपुर, तौली आदि गांव पहुंची। जहां टीम ने लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों से कहा कि लार्वा न पनपने दें। सफाई का विशेष ध्यान रखें। कोट-- शहर और देहात में 17 घरों में लार्वा मिला है। इन सभी को नोटिस दिया गया है। टीम 72 घंटे के भीतर फिर निरीक्षण करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - नज्जार अहमद, मलेरिया अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें