Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDalit Youth Assaulted in Tajpur Police Investigate Attack by Local Goons

गाली गलौज के विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में दबंग युवकों ने दलित युवक बबलू पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला किया। बबलू के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 18 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
गाली गलौज के विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में दबंग युवकों ने गाली देने का विरोध करने पर दलित युवक पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया गया है। आरोपियों ने युवक की हत्या करने की भी धमकी दी है। देहात पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव ताजपुर निवासी रामकिशन पुत्र खेमचंद ने तहरीर देकर बताया कि 15 फरवरी की दोपहर को वह अपने पुत्र बबलू के साथ घर के लिए सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के आरोपी इरशाद ने उन्हें देखकर गाली-गलौच एवं जातिसूचक शब्द कहने शुरू कर दिए। इसका उनके पुत्र बबलू ने विरोध किया तो आरोपी इरशाद एवं माजिद ने उसके पुत्र बबलू पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार एवं लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में उनका पुत्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दोनों आरोपी भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने आरोपी इरशाद एवं माजिद के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें