Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDairy Businessman Attacked Serious Injuries Reported in Ramnagar

धारदार हथियारों से हमलाकर दूध कारोबारी का सिर फोड़ा

Bulandsehar News - रामनगर के मोहल्ले में दूध कारोबारी आयुष गुप्ता पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया। आयुष को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाने में दी गई है। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
धारदार हथियारों से हमलाकर दूध कारोबारी का सिर फोड़ा

नगर के मोहल्ला रामनगर में मामूली कहासुनी के बाद दूध कारोबारी पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दूध कारोबारी आयुष गुप्ता के सिर में करीब आठ-दस टांके आए हैं। उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। आयुष गुप्ता ने थाने में घटना की तहरीर दी है। दूध कारोबारी आयुष गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान पर था। दुकान पर आए लोगों में से एक आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की तथा उसे चांटा मारा। इसके बाद आरोपी उसे दुकान के पीछे ले गए तथा दो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। ईंट व धारदार हथियार से उस पर हमला किया। उसके सिर में काफी चोट आई। आयुष ने थाने में घटना की तहरीर दी है। उधर, दूसरे पक्ष के जगवीर ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाल सुनीता मलिक का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। दोनों पक्षों के लोगों की डॉक्टरी जांच कराई गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें