Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCriminal Injured in Police Encounter After 15 Lakh Robbery in Pehasu Area

बुलंदशहर : पहासू लूट में शामिल बदमाश मुठभेड़ में घायल

Bulandsehar News - 15 फरवरी को पहासू क्षेत्र में पशु व्यापारी से हुई 15 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। बदमाश की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : पहासू लूट में शामिल बदमाश मुठभेड़ में घायल

15 फरवरी को पहासू क्षेत्र में पशु व्यापारी से हुई 15 लाख रुपये की लूट में वांछित चल रहा बदमाश बीती रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने अहमदगढ़ रोड पर भैयापुर गांव की तरफ संधिग्ध बाइक सवार को रुकने को कहा तो बाइक सवार तेजी से गांव सारंगपुर की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक फिसलने से गिरने पर बदमाश को घेर लिया गया। अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े बदमाश की पहचान मौ0 मोज़ज़्म निवासी मौ0 शेखुवाड़ा थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर के रूप में हुई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहासू में 15 फरवरी को गांव भैयापुर बम्बे से पहले आम के बाग के पास पशु व्यापारी नदीम की गाड़ी रुकवाकर लूटकर फरार हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें