Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCourt Sentences Prabhat to Life Imprisonment in Rampal Murder Case

रामपाल हत्याकांड में फरार अभियुक्त को आत्मसमर्पण के बाद सुनाई उम्रकैद

Bulandsehar News - अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार शर्मा ने रामपाल हत्याकांड में दोषी प्रभात उर्फ गट्टा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रभात ने हाल ही में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। इस मामले में पहले से ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 29 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
रामपाल हत्याकांड में फरार अभियुक्त को आत्मसमर्पण के बाद सुनाई उम्रकैद

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार शर्मा के न्यायालय ने रामपाल हत्याकांड मामले में बीते दिनों दोषसिद्ध होने के बाद फरार हुए अभियुक्त प्रभात उर्फ गट्टा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त ने बीते दिनों न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। न्यायाधीश ने अभियुक्त पर 22 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। इसी मामले में बीते दिनों एक अन्य अभियुक्त मनोज को उम्रकैद और अर्थदंड की सजा सुनाई जा चुकी है। बुधवार को एडीजीसी प्रवीण राणा और देवेंद्र सिंह माहुर ने बताया कि 2 जनवरी 2012 को कोतवाली देहात के गांव बीघेपुर निवासी रामपाल सिंह खेत पर गए थे, जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस की जांच में गांव निवासी आरोपी मनोज, प्रभात व मांगेराम का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने जांच पूरी कर तीनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। बीते दिनों मामले के विचारण के दौरान ही अभियुक्त मांगेराम की मौत हो गई थी। 21 जनवरी को अपर सत्र न्यायाधीश न्याय कक्ष संख्या - द्वितीय सुरेश कुमार शर्मा के न्यायालय ने गवाहों के बयान, साक्ष्यों का अवलोकन और दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनकर आरोपी मनोज और प्रभात को दोषी करार दिया। सजा सुनाई जाने से पहले ही अभियुक्त प्रभात फरार हो गया था। न्यायलय ने 22 जनवरी को अभियुक्त मनोज को उम्रकैद और पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाते हुए फरार अभियुक्त प्रभात की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। 24 जनवरी को आरोपी प्रभात ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मंगलवार को न्यायालय ने अभियुक्त प्रभात को भी उम्रकैद व 22 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें