Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsControversy at KD Senior Secondary School Teacher Allegedly Punishes Student for Dress Code Violation

शर्मनाक : ड्रेस पहनकर नहीं आने पर छात्रा से अमर्यादित व्यवहार

Bulandsehar News - बुलंदशहर के केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक कक्षा एक की छात्रा बिना ड्रेस कोड स्कूल पहुंची। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को अमर्यादित व्यवहार करते हुए ढाई घंटे तक क्लास के सामने खड़ा रखा। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक : ड्रेस पहनकर नहीं आने पर छात्रा से अमर्यादित व्यवहार

बुलंदशहर। लखावटी स्थित केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा बिना ड्रेस कोड स्कूल पहुंची। आरोप है कि क्लास टीचर ने उससे अमर्यादित व्यवहार किया और ढाई घंटे तक पूरी क्लास के सामने छात्रा को खड़े रखा। घटना से गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी कारवाई की बात कहकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय बच्ची लखावटी के केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। परिजनों के अनुसार शनिवार को छात्रा यूनिफार्म की जगह दूसरे कपड़ों में स्कूल गई थी। आरोप है कि क्लास टीचर ने छात्रा से अमर्यादित व्यवहार किया और पूरी क्लास के सामने करीब ढाई घंटे तक खड़ा रखा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने परिजनों की घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की बात कहकर परिजनों को शांत किया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में तहरीर नहीं दी थी।

---

छात्रा के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। क्लास टीचर ने छात्राओं के जूते और मौजे उतरवाए थे। इस मामले में मेरे स्तर से जांच की जा रही है।

-विभा शर्मा, प्रधानाचार्य केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी

...............................

मामला संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें