Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCelebration of Baba Sant Gadge Maharaj s 149th Birth Anniversary in Bulandshahr

धूमधाम से मनाई संत गाडगे की जयंती

Bulandsehar News - बुलंदशहर में अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा बाबा संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में रमापति कनोजिया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने बाबा गाडगे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाई संत गाडगे की जयंती

बुलंदशहर। अखिल भारतीय धोबी महासंघ के तत्वावधान में समाज सुधारक एवं स्वच्छता अभियान के जनक बाबा संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमापति कनोजिया व संचालन जिलाध्यक्ष मुकेश दिवाकर ने किया। लोगों ने संत गाडगे एवं बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्रों के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि बाबा गाडगे ने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनवाया। किंतु अपने सारे जीवन में उन्होंने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी। अंत में सभी ने संत गाडगे जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर ज़िला संरक्षक वीर सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश दिवाकर, रमापति कनोजिया, सचिव भूपेंद्र दिवाकर, उपाध्यक्ष पन्नालाल, मीडिया प्रभारी पुनीत दिवाकर, वीपी सिंह, अजय दिवाकर, लक्ष्मण दिवाकर, मुकेश रजक, बॉबी दिवाकर, निरंजन दिवाकर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें