Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCBSE Exams Underway in Bulandshahr Smooth Conduct and Student Participation

संस्कृत व बिजनेस स्टडी में 31 परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

Bulandsehar News - बुलंदशहर में सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं। शनिवार को हाईस्कूल संस्कृत और इंटरमीडिएट बिजनेस स्टडी का पेपर हुआ। परीक्षार्थियों ने आसान पेपर पर राहत की सांस ली। 31 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृत व बिजनेस स्टडी में 31 परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

बुलंदशहर। जिले में सीबीएसई की परीक्षाएं जारी हैं। शनिवार को केंद्रों पर हाईस्कूल व संस्कृत व इंटरमीडिएट बिजनेस स्टडी विषय का पेपर हुआ। पेपर आसान आने पर परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। 31 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर निया। सचल दल ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। जिले में सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 26 केंद्र बनाए हैं। केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य डीएस यादव ने बताया कि शनिवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा हुई इसमें 64 छात्र-छात्राएं शामिल हुई और कोई अनुपस्थित नहीं रहा। इसके अलावा इंटरमीडिएट में बिजनेस स्टडीज का पेपर हुआ और इसमें 2265 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 2,234 शामिल हुए और 31 ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। सीबीएर्स को प्रतिदिन परीक्षाओं का पूरा डाटा भेजा जा रहा है। सचल दल केंद्रों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। 24 फरवरी को कक्षा 12वीं के ज्योग्राफी विषय का और 25 फरवरी को कक्षा 10वीं का सोशल साइंस विषय का पेपर होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी हैं। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाओं को कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें