Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCandle March Against Terror Attack in Pahalgam Led by Indian Farmers Union

भाकियू अंबावत ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

Bulandsehar News - सिकंदराबाद में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च जेवर रोड से शुरू होकर अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू अंबावत ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

सिकंदराबाद। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च जेवर रोड से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जला मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हमले की घोर निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सरकार से तुरंत कार्रवाई की चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलराज मावी, मोहसिन भाटी,डॉ रामावतार ,जाकिर अंसारी, जमील गाजी, रशीद अंसारी, कासिम भाई, अबूजर गाजी, मोनू भाई, रिहान गाजी, होती लाल ,नाजिम मलिक, जितेंद्र भाटी, फुरकान दौला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्र के गांव फकाना में राजपूत सभा की बैठक अध्यक्ष उमेश राणा उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान सुनील सिंह के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखा गया। इस मौके पर संजीव तोमर, राजकुमार सिंह, भूपेंद्र सिसोदिया ,श्योदान सिंह, धर्मेंद्र चौहान, अजय छोकर समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें