Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Police Encounter Thieves Injured and Arrested After Motor Theft Attempt

बुलंदशहर : हापुड़ के मोटर चोर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली

Bulandsehar News - गुलंदशहर में गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने हापुड़ के बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। एक बदमाश घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के पास से अवैध असलहा, चाकू और चोरी किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 27 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : हापुड़ के मोटर चोर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली

बुलंदशहर। गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की मोटर चोरी करने वाले हापुड़ के शातिर बदमाशों के साथ गांव फकाना नहर के पास हुई मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान व पिकअप वाहन बरामद किया है। एसएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम व स्वाट टीम फकाना नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन तेजी से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया पर वह नहीं रुका और तेजी से भागने लगा। कुछ दूरी पर पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में इस्तकार पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम सुल्तानपुर हापुड़ (घायल) व सद्दाम पुत्र शकावत निवासी ग्राम सुल्तानपुर हापुड़ है। पुलिस के अनुसार बदमाशों द्वारा गुलावठी क्षेत्र में मोटर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें