Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBrutal Attack on Man Buying Birthday Supplies for Daughter in Jahangirabad

बेटी के बर्थडे का सामान लेने जा रहे युवक को दौड़ा कर पीटा

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में एक युवक पर दबंगों ने उसकी बेटी के जन्मदिन का सामान खरीदने के दौरान लाठी डंडों से हमला किया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 20 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के बर्थडे का सामान लेने जा रहे युवक को दौड़ा कर पीटा

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बेटी के बर्थडे का सामान लेने जा रहे युवक पर दबंगों ने सड़क पर दौड़ा कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हमले का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेलिया निवासी सचिन पुत्र अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 17 फरवरी की शाम को वह अपने चचेरे भाई पुष्पेंद्र और आकाश के साथ अपनी बेटी के जन्मदिन का सामान लेने गए थे। गांव रिवाड़ा में चौराहे पर स्थित आबिद पुत्र शाहिद की दुकान पर पकौड़ी खाने को रुक गए। पकौड़ी के रुपए देने के बावजूद दुकानदार द्वारा दोबारा रुपए मांगे गए। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। खालिद पुत्र शाहिद, आबिद पुत्र शाहिद, फईम पुत्र अलीमुद्दीन, मुजफ्फर पुत्र वलिया खा और अफसर पुत्र साबिर निवासी गांव रिवाड़ा ने अपने हाथों में लाठी डंडे सरिया से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित मौके से जान बचाकर भागने लगा। इसके बाद आरोपियों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित मौके पर बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें