Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBikers Attack Cousins After Minor Car Collision in Kotwali Dehat

बाइक सवारों ने कार टकराने पर चचेरे भाइयों पर किया जानलेवा हमला

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र में रमपुरा गेट के पास एक कार के हल्की टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों ने चचेरे भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक युवक की चेन लूट ली गई। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवारों ने कार टकराने पर चचेरे भाइयों पर किया जानलेवा हमला

कोतवाली देहात क्षेत्र में रमपुरा गेट के पास कार से टकराने पर बाइक सवार युवकों ने चचेरे भाईयों पर हमला कर घायल कर दिया। एक युवक की चेन भी लूट ली गई। देहात पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नगर के शांतिदीप हॉस्पीटल के पीछे रहने वाले पीड़ित रितिक गोयल ने तहरीर देकर बताया कि 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ शिकारपुर साई मंदिर की ओर से बुलंदशहर आ रहा था। जब उसकी कार रमपुरा गेट के सामने पहुंची तो उसकी कार सड़क पर ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से एक बाइक से हल्की सी छू गई, जिस पर बाइक सवार और उसकी कहासुनी हो गई। इसके कुछ देर बाद उक्त बाइक सवार एक अन्य बाइक पर तीन अन्य युवकों के साथ रमपुरा गेट के पास आ गए और उसकी कार रूकवाकर उसे एवं उसके चचेरे भाई हर्ष अग्रवाल के साथ लात-घूंसों एवं बेल्टों से मारपीट शुरू कर दी। उसकी सोने की चेन भी लूट ली गई। इसके बाद दोनों बाइकों से चारों आरोपी वहां से फरार हो गए। देहात पुलिस ने चारों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बाइक नंबरों के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें