Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAurangabad Police Files Fraud Case Against Jewelers Over 1 25 Crore Gold Scam

ज्वेलर्स से सवा करोड़ के सोने की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

Bulandsehar News - औरंगाबाद पुलिस ने हापुड़ के गोयल ज्वेलर्स के मालिक कुश गोयल की शिकायत पर मथुरा के सर्राफा कारोबारी दंपति गुड्डू और पार्वती अग्रवाल के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण के धोखाधड़ी का केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 15 Feb 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
ज्वेलर्स से सवा करोड़ के सोने की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

औरंगाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ के गोयल ज्वेलर्स के मालिक से सवा करोड़ रुपये की कीमत के सोने के आभूषण की खरीद फरोख्त में मथुरा जिले के सर्राफा कारोबारी दंपति पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जबकि एक अन्य आरोपी पर जमीन खरीदवाने के बदले षड़्यंत करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। हापुड़ के मोहल्ला नई आबादी निवासी कुश गोयल की सर्राफा बाजार स्थित गंगा मार्केट में गोयल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। गुड्डू अग्रवाल और उनकी पत्नी पार्वती अग्रवाल निवासी गायत्री तपोभूमि मथुरा की अग्रवाल ज्वेलर्स के नाम से मथुरा और दिल्ली में दुकान है। वर्ष 2022 में दंपति ने हापुड़ की गोयल ज्वेलर्स से करीब सवा करोड़ के सोने के आभूषण खरीद लिए, जिसके बदले में दो किलो चार सो ग्राम 24 कैरेट का पक्का सोना देना तय था। कुश गोयल ने सवा करोड़ का तगादा दंपति से किया तो उन्होंने 53 लाख के दो चैक गोयल ज्वेलर्स के नाम से दे दिए। फर्म के बैंक खाते में चैक लगाए तो वे बाउंस हो गए।

अब जमीन देने के लालच में फंसाया

दंपति ने कुश गोयल को औरंगाबाद में मंडी के पास पांच बीघा जमीन देने की बात कहकर औरंगाबाद बुला लिया। यहा दंपति ने कुश गोयल की मुलाकात आगरा के शाहगंज निवासी जनार्दन प्रसाद शर्मा से कराई। दंपति ने बताया कि बीस लाख रुपये देकर हमने एग्रीमेंट करा लिया है करीब चार करोड़ की रकम देकर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा लेने के बाद गिफ्ट डिड के जरिए कृषि भूमि को कुश गोयल के नाम कर देंगे, जिसके बदले में स्टांप के लिए चार लाख बीस हजार की रकम देने होंगे। कुश गोयल ने बाद में रकम दंपति को दे दिए। बाद में दंपति ने जमीन की गिफ्ट डिड करने से साफ इंकार कर दिया।

कोट---

आभूषण कारोबारी कुश गोयल की तहरीर के आधार पर गुड्डू अग्रवाल और उसकी पत्नी पार्वती अग्रवाल और खुद की जमीन बताने वाले जनार्दन प्रसाद शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी करने के साथ षड़्यंत के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

-रिजुल कुमार, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें