Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAnnual Sports Ceremony Inaugurated at Local Government College

महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह प्रारंभ

Bulandsehar News - स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में तेरहवाँ वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. जीनत जैदी और क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह प्रारंभ

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय तेरहवाँ वार्षिक क्रीड़ा समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने के लिए एड़ी चोटी के जोर लगाएं। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जीनत जैदी व क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। महाविद्यालय की प्रचार्या ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की युवाओं को खेल की भावना से खेल खेलते हुए इसे अपने जीवन चर्या का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। क्रीड़ा प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने खेल के नियम, मर्यादा व अनुशासन की शपथ दिलाई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय में बालक-बालिका वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, गोला फेंक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा रिया मोहन और वंदना मोहन ने किया। कार्यक्रम में बालिका वर्ग से डॉ. ललिता, भारती, पूजा राय, नाज़मीन, डॉ. अंजली गर्ग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालक वर्ग में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. जीत सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शरद कुमार भटनागर,आयुष, मुकेश सैनी, कुंवर शर्मा व हरेंद्र सिंह आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें