Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAnger Against Terrorism in Khurja Farmers Burn Pakistan Effigy

पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध: कहीं फूंका पाकिस्तान का पुतला, तो कहीं सौंपा ज्ञापन

Bulandsehar News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध:पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध: कहीं फूंका पाकिस्तान का पुतला, तो कहीं सौंपा ज्ञापनपहलगाम में हुए आतंकी हमले का

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 26 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध: कहीं फूंका पाकिस्तान का पुतला, तो कहीं सौंपा ज्ञापन

खुर्जा। क्षेत्र के लोगों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने पाकिस्तान का पुतला फूंका है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ता शुक्रवार की दोपहर एकत्रित होकर जेवर अड्डा चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोश जाहिर किया। साथ ही पर्यटकों की हत्या करने की घटना की निंदा की। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर दिया। साथ ही आतंकवादियों के जल्द खात्मे की मांग की। इस मौके पर सूबे सिंह डांगर, प्रदीप चौधरी, सोनपाल सिंह चौहान, राजेंद्र फौजी, कैलाश फौजी, गिरराज, संजू मास्टर, विवेक, योगेश, निहार सिंह, विशनपाल सिंह आदि रहे। इसी प्रकार बजंरगदल के कार्यकर्ता एकत्रित होकर नई तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें