Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bomb information in Kamayani and Dadar Express going to Mumbai trains stopped at Ballia and Audhihar Junction

मुंबई जा रही दो ट्रेनों में बम की सूचना, बलिया और औड़िहार जंक्शन पर रोकी गईं ट्रेनें, यात्रियों में दहशत

मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और दादर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया के जरिए मिली इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रेनों को बलिया और औड़िहार स्टेशन पर रोककर छानबीन में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई जा रही दो ट्रेनों में बम की सूचना, बलिया और औड़िहार जंक्शन पर रोकी गईं ट्रेनें, यात्रियों में दहशत

बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और गोरखपुर से मुंबई जा रही दादर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया के जरिए मिली इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रेनों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया और तलाशी शुरू कर दी। वहीं, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सोशल मीडिया पर कामायनी एक्सप्रेस और दादर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता हुए मामले की छानबीन में जुट गए। कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन पर और दादर एक्सप्रेस को गाजीपुर के औड़िहार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। दोनों ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने सघन तलाशी की।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, डॉग स्क्वॉड की तैनाती

बिना किसी शोर शराबा के कामायनी में बैठे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही गाड़ी को वाशिंगपिट में पहुंचाया गया। करीब 2 घंटे बाद छपरा से डॉग स्क्वायड बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और छानबीन की। रेलवे स्टेशन पुलिस चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान जांच पड़ताल करते रहे। आखिर में कामायनी एक्सप्रेस जो दोपहर 12.45 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी। उसे शाम के 4.45 पर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें:भारत का नाम बदलकर भाजपा रख दें, वीर अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से हटाने पर अखिलेश
ये भी पढ़ें:पत्नी को लाने पहुंचे पति को ससुराल वालों ने पीटा, आहत होकर युवक ने की आत्महत्या

सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में बारीकी से जांच की। ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके। बम की धमकी की सूचना से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि सुरक्षा बलों की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में रही। प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें