Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP National President JP Nadda took a dip in the Triveni Sangam mahakumbh with family

जेपी नड्डा ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, डिप्टी सीएम ने भी किया स्नान

भाजपा के जेपी नड्डा ने शनिवार को सपरिवार संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान से पहले भाजपा अध्यक्ष कहा कि महाकुंभ हमारी पावन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है। तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगर, वरिष्ठ संवाददाताSat, 22 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
जेपी नड्डा ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, डिप्टी सीएम ने भी किया स्नान

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को सपरिवार संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान से पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- महाकुंभ हमारी पावन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है। तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। स्नान के उपरांत उन्होंने संगम स्नान के साथ बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन का वीडियो एक्स पर शेयर किया।

महाकुम्भ नगर में सपरिवार पहुंचने पर जेपी नड्डा का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संकुल में किया। उसके बाद सभी अरैल घाट से फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम पहुंचे। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने परिवार और मुख्यमंत्री के साथ प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। उसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह और सतुआ बाबा संग संगम स्नान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की। भाजपा नेताओं के साथ सामूहिक स्नान के बाद जेपी नड्डा ने पत्नी और परिजनों संग विधि-विधान से संगम में पावन डुबकी लगाई। नड्डा परिवार ने गंगा मइया को चुनरी अर्पित करके लोककल्याण की कामना की। इस दौरान संगम स्नान करने पहुंची जनता ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जय श्रीराम और गंगा मइया की जय के उद्घोष से अभिवावदन किया। यहां से सभी बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां विधिविधान से पूजा-अर्चना की। उसके बाद सभी ने अक्षयवट के भी दर्शन-पूजन किए।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में महारिकॉर्ड, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार
ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां, 32 घंटे खुला रहेगा दरबार

एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी धर्मपत्नी मलिका नड्डा का भाजपाइयों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व केशरी देवी पटेल, विधायक दीपक पटेल, हर्षवर्धन बाजपेई, महापौर गणेश केसरवानी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी रवि, रमेश पासी, देवेश सिंह शामिल रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें