Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bike riding miscreants looted 3 lakh 92 thousand from a businessman in Azamgarh

आजमगढ़ में बेखौफ लुटेरे, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 3.92 लाख, पुलिस महकमे में हड़कंप

आजमगढ़ में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने पत्तल-गिलास कारोबारी से 3.92 हजार रुपये लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 18 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on
आजमगढ़ में बेखौफ लुटेरे, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 3.92 लाख, पुलिस महकमे में हड़कंप

यूपी के आजमगढ़ के लालडिग्गी बांध पर बड़ा गणेश मंदिर के पास मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने पत्तल-गिलास कारोबारी से 3.92 हजार रुपये लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही।

कटरा मोहल्ला निवासी चंदन अग्रवाल पत्तल-गिलास के थोक कारोबारी हैं। मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वे घर से रुपये लेकर बैंक के लिए निकले। पॉलीथिन में नोट रखकर उन्होंने जेब में डाले और बाइक से बैंक जा रहे थे। लालडिग्गी बांध पर बड़ा गणेश मंदिर से आगे मनोकामना मंदिर के पास पीछे से दो बाइक से आए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक रुकते ही एक बदमाश चंदन की बाइक पर बैठ गया और पीछे से तमंचा सटा दिया। इसके बाद बदमाश उन्हें बाइक सहित बांध से नीचे उतार ले गए। उनकी जैकेट उतरवाकर रुपये निकाल लिए। बाइक की चाबी पास स्थित गड़ही में फेंककर गली के रास्ते कोलघाट की ओर फरार हो गए। घटना के बाद चंदन ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाल शशिमौली पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही एसपी हेमराज मीना और सीओ सिटी गौरव शर्मा भी पहुंच गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के खुलासा के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें:झांसी में पुलिस की गुंडई, इंस्पेक्टर ने थाने के भीतर ही युवक को पीटा

रायबरेली में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ हत्यारोपी

उधर, रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में किराना व्यवसायी की हत्या के बाद की गई लूट की घटना में शामिल फरार चल रहे बदमाश की बीते सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर लूट गए जेवरात व नकदी को बरामद किया। पुलिस ने इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें