Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWoman Assaulted for Demanding Cigarette Payment in Jhiran Village

सिगरेट के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट, रिपोर्ट

Bijnor News - गांव झीरन में एक महिला ने सिगरेट के पैसे मांगने पर दो युवकों द्वारा गाली गलौच और मारपीट का शिकार हुई। महिला विनोद देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि युवकों ने पैसे देने से इनकार किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
सिगरेट के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट, रिपोर्ट

गांव झीरन में अपने घर पर किराने की दुकान करने वाली महिला द्वारा सिगरेट के पैसे मांगने पर दो युवकों ने गाली गलौच व मारपीट की। इस आशय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शनिवार को गांव झीरन निवासी महिला विनोद देवी पत्नी तेजपाल सिंह ने रिपार्ट लिखाई कि 19 फरवरी की शाम लागभग साढ़े सात बजे अपने घर पर बनी दुकान पर बैठी थी। आरोप है कि तभी उसके गांव निवासी राजा पुत्र खानचन्द, जितेन्द्र पुत्र टेका सिंह दोनो साथ आये और दोनो ने सिगरेट ली सिगरेट पीकर पैसे दिए बग़ैर चल दिये। पीड़िता का आरोप है कि पैसे मांगने पर यह दोनो गाली देने लगे और कहा पैसे नही देगे। यह कहते हुए दोनो उसे लाठी डन्डो से मारने लगे। शोर मचाने पर गांव के कुषुम, गरीबा सिंह सैनी जो वहां से निकल रहे थे, ने बचाया। ग्रामीण इकट्ठा होने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। मेडिकल कराकर एक्सरे के बाद थाने में रिपार्ट दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें