आंधी के साथ झमाझम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान
Bijnor News - आंधी और बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों का भूसा उड़ गया है और गेहूं भीग गया है, जिससे दाना काला पड़ने की संभावना है। कृषि विभाग ने नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 60...

आंधी के साथ झमाझम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। आंधी से जहां किसानों केखेतों में पड़ा काफी भूसा उड़ गया तो वहीं बारिश से गेहूं भीग गया। अब किसानों को घाई कराने के लिए गेहूं को सूखाना पडे़गा। बारिश में भीगने से गेहूं का दाना काला पड़ने की सम्भावना पैदा हो गई है। सोमवार को अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी और बारिश से गर्मी से तो राहत मिली लेकिन गेहूं के किसानों को काफी नुकसान हुआ। साथ ही आम की खेती करने वाले किसानों को भी नुकसान हुआ है। आंधी से आम के पेड़ों पर बना छोटा आम जमीन पर गिरा है। जिले में इस समय गेहूं की कटाई युद्ध स्तर पर हो रही है । वहीं काफी किसान गेहूं की गहाई भी कर रहे हैं । किसानों का खेतों में गेहूं का लान इकट्ठा हुआ पड़ा है और काफी किसानों का भूसा भी खेतों में पड़ा है। ऐसे में बारिश से गेहूं का लान भीग गया और काफी भूसा आंधी में उड़ने से किसानों को नुकसान हुआ है। अब किसानों को गेहूं को खेतों में सूखाना पडे़गा। जहां बारिश ज्यादा हुई है वहां गेहूं का दाना भी काला पड़ने की सम्भावना है। अगर बारिश ज्यादा हुई तो गेहूं की फसल को अधिक नुकसान होगा। किसान शैलेश कुमार, अनिल चौधरी, जयकार सिंह, छोटे सिंह, कलवा आदि ने बताया कि बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। किसानों का भूसा आंधी में उड़ने से नुकसान हुआ है तो वहीं अब घाई कराने के लिए गेहूं को सूखाना पडे़गा।
----------
कोट ---
कृषि विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर आंधी और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करें। अब तक जिले में 60 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो गई है। रिपोर्ट आने पर ही नुकसान का पता चलेगा।
जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।