Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVeteran BJP Leader Shambhunath Kaushik Passes Away at 95 Remembered by Colleagues

वरिष्ठ भाजपा नेता शंभूनाथ कौशिक का निधन

Bijnor News - वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित शंभूनाथ कौशिक का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई सहित कई नेताओं के साथ राजनीति में सक्रिय रहे। उनके अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ भाजपा नेता शंभूनाथ कौशिक का निधन

वरिष्ठ भाजपा नेता और जनसंघ के पुराने नेता पंडित शंभूनाथ कौशिक 95 वर्ष का सुबह देहांत हो गया वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई सहित अन्य कई नेताओं के साथ राजनीति करने वाले शंभूनाथ कौशिक पूर्व में भाजपा नगर अध्यक्ष जेल विजिटर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने उन्हें पार्टी के झंडे में लपेटकर अंतिम विदाई दी और गहरा शोक व्यक्त किया। उनके निधन पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल घनश्याम वशिष्ठ, शिवकुमार महेश्वरी, अतुल रुहेला,साहित्यकार प्रदीप डेज़ी, विधान विकास द्विवेदी, अंकित राजपूत, निखिल शर्मा, परविंदर सिंह, नरेश वैध, निखिल तिवारी,, सुरेश शर्मा , वासु गुप्ता, शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, विपिन मेहरा, मुकुल रंजन दीक्षित, राकेश भटनागर, संजय त्यागी, अभिषेक यादव, हेमंत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नरेंद्र पारचा, द्रवित अग्रवाल, रितेश सेन,उमापति गर्ग, रणवीर सिंह निरालापंकज अग्रवाल, सुनील शर्मा, कैलाश चंद सिंघल, संतोष शर्मा, राकेश कौशिक, आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें