राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका पर किए विचार प्रस्तुत
Bijnor News - वर्धमान कॉलेज बिजनौर के राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर पिर्थी आदमपुर में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मीना बख्शी और अन्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप...
वर्धमान कॉलेज बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई का सात-दिवसीय विशेष शिविर माय भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा का भव्य शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय,रसूलपुर पिर्थी आदमपुर में किया गया। रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में वर्धमान कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर मीना बख्शी,संस्कृत विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वंदना जैन , संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश यादव एवं मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज, मवाना के पूर्व प्राचार्य प्रो सलिल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और पुष्प अर्पित किए।
स्वयंसेविका स्नेहा चौधरी एवं शैल गुप्ता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता चौधरी, डॉ. मेघना अरोड़ा एवं डॉ. मो. साबिर ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। सभी स्वयंसेवकों ने एनएसएस का लक्ष्य-गीत गाकर सामूहिकता में एकता को प्रदर्शित किया। प्रोफेसर राजेश यादव ने अपने छात्र- जीवन में एनएसएस के स्वयंसेवक के रूप में अपनी यादों को साझा किया । मुख्य वक्ता के रूप में पधारे प्रो सलिल शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए डॉ बबीता चौधरी ने सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन इल्मा शरीफ ने किया। शिविर के दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मेघना अरोड़ा ने माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।