उ.प्र. पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्विरोध हुआ चुनाव
Bijnor News - उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के त्रिवार्षिक निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर हितेम कुमार और महामंत्री पद पर नासिर हसन निर्विरोध चुने गए। विकास खंड नूरपुर में चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों की...

बीआरसी/संविलियन विद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री निर्विरोध चुने हुआ। बुधवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संथ ब्लाक इकाई के त्रिवार्षिक निर्वाचन के अंतर्गत विकास खंड नूरपुर का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुया। निर्विरोध निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु हितेम कुमार तथा महामंत्री पद पर नासिर हसन निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। कोषाध्यक्ष पद हेतू लाल बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर फरहत अब्बास जेदी, यशपाल सिंह, हरि सिह, सुमेश सिह, प्रतिभा चौहान, सयुंक्त मंत्री लोकेय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, अंजील राणा,कचन, लेखाकार सुदेश कुमार, ऑडिटर संतोष कुमार सभी को निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी संदीप कुमार, अरविंद कुमार, तरुण गुप्ता की देखरेख में किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सुधीर कुमार जिलाध्यक्ष, राहुल राठी जिला महामंत्री, तारिक अलीम, अंगजीत चौधरी, पंकज राणा, नीरज राणा, कल्पना, प्रभात अग्रवाल, हिमंचल रानी, ललित कुमार, आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।