Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUP Board Exam Under CCTV Surveillance 119 Centers 87 000 Students

परीक्षा के छह माह तक सुरक्षित रखी जाएंगी वीडियो फुटेज

Bijnor News - यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे सभी 119 परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए हैं। कैमरों की वीडियो फुटेज छह माह तक सुरक्षित रखी जाएगी। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा के छह माह तक सुरक्षित रखी जाएंगी वीडियो फुटेज

यूपी बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के छह माह तक सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज सुरक्षित रखी जाएगी। इतना ही नहीं सचल दल और अफसर परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान पिछली परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग भी चेक करेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को लेकर 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और करीब 87 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 6 सचल दल बनाए गए हैं और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा के छह माह तक सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता 30 दिन की होनी अनिवार्य है। इसे लेकर डीआईओएस जयकरन यादव ने सम्बंधित को दिशा निर्देश दे दिए हैं।

--------------

कोट---

सभी 119 परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के 6 माह बाद तक सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश मिले हैं। साथ ही अफसर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पिछली तारीख में हुई परीक्षा की वीडियो फुटेज भी चेक करेंगे।

जयकरन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजनौर।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें