Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Death of Amanat Ali in Fire Incident Family in Mourning

आग से झुलसे अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

Bijnor News - गांव पेरूवाला के निवासी 51 वर्षीय अमानत अली आग में झुलसने के बाद दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गए। बकरियों को बचाने के दौरान आग में गंभीर रूप से जलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उनका एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
आग से झुलसे अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के गांव पेरूवाला निवासी आग में झुलसे अधेड़ की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव पेरूवाला निवासी अमानत अली (51) शनिवार को आग में झुलस गया था। परिजनों के अनुसार अमानत अली ने गांव में बाहर बकरियों का बाड़ा बना रखा है। शनिवार को बाड़े में आग लग गई। अमानत अली बकरियों को बचाने में लगे रहे। इस दौरान आग में झुलसकर अमानत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन अमानत अली को बिजनौर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रविवार की सुबह दिल्ली में उपचार के दौरान अमानत अली की मौत हो गई। रविवार को अमानत अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी पुत्रवधू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है। यह वीडियो पुरानी बताई जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीओ नगीना भरत सोनकर ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें