पर्यटकों को दिख रहे किंग कोबरा, संख्या बढ़ने का अनुमान
Bijnor News - अमानगढ़ में पर्यटकों को लगातार किंग कोबरा दिखाई दे रहे हैं। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने किंग कोबरा का फोटो खींचा है। वन विभाग के अनुसार, यहां बाघ, गुलदार और हाथी के साथ-साथ किंग कोबरा की संख्या में भी...
अमानगढ़ में पर्यटकों को किंग कोबरा लगातार दिखाई दे रहे हैं। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने अमानगढ़ में किंग कोबरा का फोटो अपने मोबाइल में कैद किया है। ऐसा माना जा रहा है कि अमानगढ़ में किंग कोबरा की संख्या में इजाफा हो रहा है। अमानगढ़ में बाघ, गुलदार और हाथी से लेकर भालू देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। वन्य जीव अमानगढ़ की शोभा बढ़ा रहे हैं। अमानगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब 32 बाघ है जो पर्यटकों को लगातार जंगल सफारी के दौरान दिख रहे हैं। वन्य जीवों के अलावा अमानगढ़ में किंग कोबरा की संख्या में भी इजाफा होना माना जा रहा है। आए दिन पर्यटकों को अमानगढ़ टाईगर रिजर्व में किंग कोबरा दिखाई दे रहे हैं। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने अमानगढ़ में किंग कोबरा दिखाई देने पर उसकी फोटो अपने मोबाइल में कैद की। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि अमानगढ़ में किंग कोबरा दिखाई दे रहे हैं। काफी पर्यटकों ने किंग कोबरा का फोटो अपने मोबाइल में खींचा है। बतादें कि अमानगढ़ में पर्यटकों को बाघ, हाथी, गुलदार और भालू के साथ साथ किंग कोबरा भी दिखाई दे रहे हैं।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।