Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsShiva devotees will walk on Kankar water will rise on Shankar

शिवभक्त चलेंगे कंकर पर, जल चढ़ेगा शंकर पर

Bijnor News - मोटा महादेव मंदिर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंच रहे शिवभक्तों का पहला पड़ाव है। भारी संख्या में शिव भक्तों ने भोले शंकर का जलाभिषेक किया। ऐसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 9 March 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on
शिवभक्त चलेंगे कंकर पर, जल चढ़ेगा शंकर पर

मोटा महादेव मंदिर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंच रहे शिवभक्तों का पहला पड़ाव है। भारी संख्या में शिव भक्तों ने भोले शंकर का जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि प्राचीन मोटा महादेव मंदिर में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रथम पड़ाव माना स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर को माना जाता है। प्राचीन मोटा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाया जाता है बिना इस मंदिर में जलाभिषेक किए बिना शिव भक्त की कावड़ यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है। यही कारण है कि दूर-दूर से कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे इस प्रथम पड़ाव पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही कतारों में लग जाते हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं।

रंग बिरंगी कावड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। भक्तों के आवागमन से तथा भोले की बम बम, शिवभक्त चलेंगे कंकर पर, जल चढ़ेगा शंकर पर,, जैसे जयघोष के साथ नगर शिवमय हो गया है। इस बार कोविड-19 के चलते शासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है। नगर में मुरादाबाद कांट सिवाहरा आदि के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मंगलवार को श्रद्धालुओं ने प्रथम पड़ाव मोटा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। शिवभक्तों का कहना है कि कावड़ यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का प्रयोग कर रहे हैं। मोटा महादेव मंदिर पर ही जलाभिषेक के बाद स्थित भैरव बाबा के मंदिर में श्रद्धालु सोटा लगवा कर आगे बढ़ते है। श्रद्धालुओं विनेश, सुरेश रोहित, सचिन आदि ने बताया कि जलाभिषेक के बाद सोटा लगवा कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। सोटा लगवाने से यात्रा की थकान दूर हो जाती है। इस संबंध में पंडित शशि नाथ ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि मोटा महादेव मंदिर पर हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के लिए प्रथम पड़ाव माना जाता है। और सोटा लगवा कर जब श्रद्धालु आगे जाते हैं तो यात्रा की पूरी थकान दूर हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें