बोले बिजनौर : सड़कें खोदकर भूला जल निगम, ठोकर खा रहे रहे
Bijnor News - बिजनौर के वार्ड 22, मोहल्ला काजीपाड़ा जनुबी उमर कॉलोनी के निवासी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जल निकासी, टूटी सड़कों और सफाई की कमी से लोग परेशान हैं। जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कें अभी तक नहीं बनी...
वार्ड 22 मोहल्ला काजीपाड़ा जनुबी उमर कॉलोनी में लोग समस्याओं से बेहाल हैं। कॉलोनी वालों को कोई उम्मीद नहीं दिख रही जो उनको समस्याओं से निजात दिला सके। पानी निकासी से लेकर टूटी सड़कों तक लोगों को दर्द का कारण बन रही है। इतना ही नहीं जलनिगम ने करीब दो माह पहले पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदकर डाल दिया था। जो अभी तक नहीं बनाई गई है। पानी निकासी न होने से कॉलोनी का गंदा पानी खाली पड़े प्लाटों में जमा हो रहा है। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी वासी समस्याओं से निजात पाने के लिए अधिकारियों के दरबार में हाजिरी देते हैं, मगर समस्याओं से कोई छुटकारा दिलाने को तैयार नहीं है।
बिजनौर नपा के वार्ड 22 मोहल्ला काजीपाड़ा जनुबी ईदगाह रोड पर उमर कॉलोनी को वर्ष 2014 में डेवलप किया गया था। जिसमें मिश्रित आबादी निवास करती है। कालोनाइजर ने प्लाट खरीदने वालों को सुविधाओं के उड़न खटोले में बैठाकर खूबसूरत ख्वाब दिखाए थे। लोगों ने वादों पर यकीन कर अपने सपनों के आशियाने बना लिए थे। मगर उनको सुविधाओं के नाम पर बस परेशानी ही मिली। कालोनी की मुख्य सड़क ही क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा कॉलोनी में काफी सड़कों को जलनिगम वालों ने खोदकर डाल दिया हैं। जो करीब दो माह से खुदी पड़ी है। सड़क न बनने से कालोनी के लोग परेशान हैं। इसके साथ ही पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था बेहतर नहीं है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से पानी खाली पड़े प्लाटों में पानी भर जाता है। जिससे आसपास रहने वालों का दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। जल निकासी की समस्या से लेकर मोहल्लेवासी बेहद परेशानी है। मोहल्लेवासी छोटी, पिंकी, चन्द्रवती, मिनाज अंसारी, मुकेश ने बताया कि पानी की निकासी मुख्य समस्या है। जो खाली पड़े प्लाटों में भर रहा है। गंदा पानी भरने से मच्छी मच्छर पैदा हो रहे हैं। जिनसे संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। हल्की बारिश होने पर भी पानी आसपास भर जाता है जो कई दिनों तक नहीं सूखता है। पानी निकासी, बिजली व सड़क समस्या को लेकर वह लोग कई बार प्रशासन के सामने अपनी समस्या को रख चुके है। मगर कोई हल नहीं हुआ है। काजी मौ. आबिद, अकरम शम्सी, अहमद हसन, रफीक अहमद का कहना है कि कालोनी में सड़कें नहीं बनाई गई हैं। पुरानी सड़क जर्जर हो गई है। कई सड़कें तो पूरी तरह टूट गई है। ईओ व सभासद से कई बार समस्या को लेकर मिला जा चुका है, लेकिन उनकी बात को सुना नहीं जाता है। कॉलोनी के आसपास आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है। जो रात में आने-जाने वालों पर हमलावर रहते है। कालोनी के लोगों के पानी की व्यवस्था नहीं है। अधिकांश लोग सबर्मसिबल पर निर्भर है। पालिका की पेयजल लाइन अभी तक नहीं डाली गई है।
------------
कॉलोनी में नहीं है कोई पार्क
कालोनीवासियों का कहना है कि जब कालोनी में प्लाट खरीदा था, तो कालोनाइजर ने पार्क बनवाकर देने की बात कही थी, लेकिन अब कालोनाइजर अपनी बात से मुकर गया है और पार्क के लिए छोड़ी गई जगह पर अपना कब्जा कर लिया है। कालोनी में पार्क न होने के चलते लोगों को टहलने के लिए मुख्य सड़क पर जाना पड़ता है।
-----
आधी कालोनी में हुआ है विद्युतीकरण
धर्मवीर, तबरेज का आदि का कहना है कि विद्युत विभाग ने आधी कॉलोनी में ही विद्युतीकरण किया है। कालोनी के लिए विद्युत विभाग ने 62 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया था। जिस पर 25 कनेक्शन विभाग ने दिए थे। अब ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ा रहा है। जिससे कालोनी के करीब 40 आवास पर कनेक्शन नहीं है। लोगों ने सोलर ऊर्जा से अपने घरों को रोशन कर रखा है।
-------
कूड़े के लगे हैं ढेर
गुड्डी, संगीता, सीताराम का कहना है कि सफाई के लिए कोई नहीं आता है। जिसके चलते आसपास कूड़े के ढेर लगे हैं। लोग खाली पड़े प्लाट में कूड़े को डाल देते हैं जिससे प्लाटों में काफी कूड़ा जमा है। इस बारे में सभासद से भी कई बार कहा जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
सुझाव
पानी निकासी के लिए किया जा उचित प्रबंध
टूटी सड़कों का कराया जाए निर्माण
आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए
रोजाना होनी चाहिए साफ-सफाई की व्यवस्था
खराब स्ट्रीट लाइटों को समय से बदलवाया जाए
---
शिकायतें
टूटी सड़कें बन रही परेशानी का सबब
सफाई कर्मचारियों के रोजाना न आने से होती है दिक्कत
आवारा कुत्तों आने-जाने पर होते हैं हमलावर
पार्क नहीं होने से महिलाएं और बुर्जुग सड़क पर जाते हैं टहलने
ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से नहीं मिल पा रहे कनेक्शन
क्या बोले कॉलोनीवासी...
पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण पानी घरों के सामने भर रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था होना जरूरी है। - छोटी
---
मुख्य सड़क जल निगम वालों ने दो माह पहले तोड़कर डाल रखी है। जिससे गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। मुख्य सड़क को जल्द ठीक कराया जाए। - पिंकी
----
सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। मनमर्जी से सफाई कर्मचारी आते है। जिससे कॉलोनी में कूड़े के ढे़र लग जाते है। - चन्द्रवती
----
कॉलोनी में सड़कों का निर्माण न के बराबर हुआ है। कई सड़कें टूटी हुई है जिनका निर्माण होना जरूरी है। -क्रांति
-----
कॉलोनी में सड़कों का निर्माण बेहद जरूरी है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। -गुड्डी
----
कॉलोनी में कोई पार्क या टहलने की जगह नहीं है। जिससे लोगों को टहलने के लिए बाहर जाना पड़ता है। -संगीता
-----
कॉलोनी की मुख्य समस्या बिजली कनेक्शन मिलना है। विद्युत विभाग ने कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है। जिसके चलते सभी आवासों को बिजली कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। -मिनाज अंसारी
-------
कॉलोनी में बिजली की समस्या को हल किया जाए। विद्युत विभाग अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर सभी आवासों को कनेक्शन दिया जाए। जिससे लोगों को परेशानी न हो। - धर्मवीर
-----
सफाई कर्मचारी भी नदारत रहते है और कूड़े उठाने के लिए भी रोज गाड़ी नहीं आती है। रोज कूड़ा गाड़ी का आना जरूरी है। - मुकेश
-----
कॉलोनी में एक भी इंडिया मार्का हैंडपंप नहीं है। सभी लोग सबमर्सिबल पर निर्भर है। बिजली जाने पर पानी किल्लत हो जाती है। - सीताराम
-----
जलनिगम ने मुख्य सड़क को खोदकर दो माह से डाल रखा है। जिससे सभी को परेशानी हो रही है। मुख्य सड़क को जल्द ठीक कराया जाए। - काजी मौ. आबिद
-----
कॉलोनी में लगी स्ट्रीट लाइट खराब होने पर काफी समय में बदली जाती है। स्ट्रीट लाइटों को समय से ठीक कराया जाना आवश्यक है। -अकरम शम्सी
-----
कॉलोनी के अंदर और आसपास आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम के समय अकेले आने-जाने वालों को कुत्तों से हमलों का डर रहता है। आवारा कुत्तों का पकड़ा जाना आवश्यक है। - अहमद हसन
-----
सबसे पहले पानी की निकासी का हल होना चाहिए। गंदा पानी खाली प्लाटों में या घरों के सामने भर रहा है। जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। - रफीक अहमद
------
कॉलोनी में सड़कों का निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। सड़कों को शीघ्र निर्माण कराया जाए। - तबरेज
-------
पार्क के लिए छोड़ी गई जगह पर कालोनाइजर ने कब्जा कर लिया है। प्रशासन उक्त जगह पर पार्क का निर्माण कराए। - तबरेज उर्फ निक्की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।