Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPublic Outrage in Afzalgarh After Pahalgam Terror Attack on Tourists

पहलगाम हमले को लेकर नहीं थम रहा जनाक्रोश

Bijnor News - अफजलगढ़ में पहलगाम हमले के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों ने मिलकर जनाक्रोश रैली निकाली। रैली में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या की निंदा की गई। वक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले को लेकर नहीं थम रहा जनाक्रोश

अफजलगढ़। पहलगाम हमले के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों तथा पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रूप से जनाक्रोश रैली निकालकर गुस्से का इजहार किया। शनिवार को शाम गांव जामनवाला पंचायत घर परिसर में एकत्र लोगों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निर्मम हत्याकांड के आरोपियों और उनके सरपरस्तो को जड़ से खत्म किया जाए। मृतकों के आश्रित परिजनों को सरकारी मुआवजा तथा प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आतंकवादी शक्तियों के विरूद्ध पूरे विश्व की एकजुट होने का आह्वान किया। इसके बाद पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध तथा निर्दोष लोगों की हत्या पर आक्रोश जताते हुए जनाक्रोश रैली निकाली गई। इस्लामनगर के ग्राम प्रधान गितेन्द्र सिंह की अगुआई रैली गांव जामनवाला से शुरू हुई तथा विभिन्न इलाकों सहित भिक्कावाला से होते हुए पुराना कालागढ़ स्थित झंडा चौक पर पहुंची। जहां मोमबत्तियां जलाकर आतंकी घटना के शिकार हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस बज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने सहित घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने के लिए प्रार्थना की गई। गुस्साए लोगों ने आतंकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। इस मौके पर सुनील दत्त काला, ज्ञान सिंह रावत, अनिल सिंह, शालू अग्रवाल तथा दलपत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें