Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsProtests Erupt in Bijnor Against Terror Attack in Pahalgam Demands for Action Against Terrorism

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर ब्राह्मण विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन

Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर नगर में ब्राह्मण विकास सेवा समिति ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस हमले में 28 पर्यटकों की हत्या की गई थी। समिति ने इस कायरता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर ब्राह्मण विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन

बिजनौर। चांदपुर नगर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ब्राह्मण विकास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के तत्वाधान में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर को सौंपा गया। शनिवार को ब्राह्मण विकास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पं. कृष्णवीर शर्मा फौजी व प्रदेश महामंत्री पं. एडवोकेट नीरज तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि धर्म पूछ कर जो हत्या की गई है ब्राह्मण विकास समिति उग्रवादियों के इस कायरता पूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते की गई है और देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है इस तरह की कायरता पूर्ण घटना भविष्य में दोबारा घटित ना हो और ब्राह्मण विकास समिति ने सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी है।

इस मौके पर पवनजीत सिंह, नंद कुमार शर्मा ,नवाब एडवोकेट, देवेंद्र कुमार शर्मा, पीयूष शर्मा, देवेंद्र दीपक, योगेश शर्मा, नरेश शर्मा, नरेंद्र भारद्वाज संघर्षी,सतीश कुमार, आशुतोष रस्तोगी, संदीप चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही पहला गांव में हुई आतंकी हमले के विरोध में भाजपा व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर के नेहरू चौक पर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध जताया है कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर विकास गुप्ता रॉकी, प्रमोद सूर्य सैनी, मोहित अग्रवाल, विक्की जोशी आशु सैनी सुभाष सैनी आजाद त्यागी शैलेंद्र बब्बू अजय मित्तल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें