Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Seize 18 Quintals of Stolen Electric Wire from Pickup Truck in Dhampur Road

बिजली के तारों से लदी पिकअप पकड़ी

Bijnor News - पुलिस ने धामपुर रोड धौलागढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप से 18 कुंतल बिजली का तार बरामद किया। चालक शाहनवाज ने बताया कि उसे ये तार सस्ते दाम में दिए गए थे। पुलिस का कहना है कि ये तार चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
बिजली के तारों से लदी पिकअप पकड़ी

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धामपुर रोड धौलागढ़ में नहर पुल के समीप एक पिकअप गाड़ी से 18 कुंतल बिजली का टार बरामद किया। शनिवार की रात धामपुर रोडपर रात्रि गश्त व वाहन व्हेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध पिकअप पकड़ी। पिकअप से पुलिस ने पिकअप गाडी को रोक लिया जिसे चैक किया तो उसमे सिल्वर के तारो के बंडल भरे है कि चालक ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र छोटे मिया निवासी न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली 53 बताया। चालक ने बताया कि उसे पिकअप में लदे तारो को एक व्यक्ति मुन्ने जिसका पता व नही जानता ने यह कहकर यह 18 कुंतल तार सस्ते दाम 20000 रुपये में दिए थे की यह तार सीलमपुर में बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। तार बेचने के बाद वह व्यक्ति मुन्ने चला गया।

प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये तार बिजली के खंबो पर प्रयोग में लिए जाते है। गाडी चालक शाहनवाज बरामद तार खरीदने के बिल या कोई कागज नही दिखा सका। जिससे स्पष्ट है कि बरामद तार चोरी का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें