Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNirankari Mission Launches Project Amrit for Clean Water and Mind Awareness in Jalalabad

जल संरक्षक व स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

Bijnor News - निरंकारी मिशन के सदस्यों ने जलालाबाद में नहर की सफाई कर लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रोजेक्ट अमृत के तहत, उन्होंने स्वच्छता का संकल्प लिया कि हम जलाशयों को स्वच्छ रखेंगे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
जल संरक्षक व स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

निरंकारी मिशन प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी चेरिटेबल के सदस्यों ने जलालाबाद स्थित नहर की साफ-सफाई कर लोगों को जल संरक्षक व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रविवार को प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी चेरिटेबल के सदस्यों ने जलालाबाद पुलिस चौकी छोटी नहर की साफ-सफाई की। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए सन 2023 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया गया था। संत निरंकारी मिशन ब्रांच नजीबाबाद के सेवा दल व संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने छोटी नहर जलालाबाद रोड पर नहर की साफ़ सफाई में अपना योगदान दिया और जन समाज को संकल्प दिलाया कि हम नदी, तालाबों, एवं जलाशयों को हमेशा स्वच्छ रखेंगे। जिससे जल स्वच्छ रहेगा और बीमारियां कम होंगी। स्वच्छता अभियान ब्रांच मुखी मोहन खुराना, संचालक मुकेश सहगल, शिक्षक संजीव हल्दिया, अरविंद शर्मा, रविन्द्र, नम्रता, राशि आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें