Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNew Hormonal Testing Machine Launched at District Medical College Hospital

अब मेडिकल अस्पताल में होंगी थायराइड और हार्मोन्स की जांच

Bijnor News - जिला अस्पताल में थायराइड और हार्मोनल जांच के लिए नई मशीन लगाई गई है। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने इसका शुभारंभ किया। यह मशीन 60 सैंपल एक साथ और एक घंटे में 90-100 टेस्ट कर सकती है, जिससे मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 Oct 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
अब मेडिकल अस्पताल में होंगी थायराइड और हार्मोन्स की जांच

मेडिकल कालेज के अस्पताल (जिला अस्पताल) में अब थायराइड समेत हार्मोनल जांच भी हो सकेंगी। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने शुक्रवार को इस मशीन का शुभारंभ किया। मेडिकल कालेज मीडिया प्रभारी डॉ. विदित दीक्षित ने बताया कि महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं पंडित दीन दयाल अस्पताल के बायोकैमिस्ट्री विभाग केंद्रीय प्रयोगशाला के तहत खून में हार्मोन की जांच के लिए एबेट आर्किटेक्ट इम्युनोएस्सेय मशीन लगाई गई है।

मौके एचओडी बायोकेमिस्ट्री विभाग डा. रेखा चौधरी वं डा. अरुण नागतिलक, डा. पियूष कुमार सिंह , एचओडी मेडिसिन डा. विक्की सिंह, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी डा. पूजा शर्मा, डा. संजय शंकर व इंद्रप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।

ये नई जांच हो सकेंगी

मीडिया प्रभारी डॉ. विदित दीक्षित के अनुसार इस मशीन से मुख्यत: टोटल टी-3, टोटल टी-4, टीएसएच, फ्री टी-4, एलएच, एफएसएच, बीटा-एचसीजी, विटामिन बी-12 तथा टोटल पीएसए आदि जांच हुआ करेंगी। ये मशीन एक समय में 60 सैंपल एक साथ चला सकती है और एक घंटे में 90 से 100 टेस्ट कर सकती है।

कोट...

हार्मोनल मशीन लगने से जिले के मरीजों को बहुत आराम होगा, क्योंकि इस टेस्ट के लिए मरीज को अस्पताल से बाहर जाना पड़ता था। महंगा भी पड़ता था। - डा. उर्मिला कार्या, प्रिंसिपल, मेडिकल कालेज बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें