NCC Cadets Launch Anti-Drug Campaign to Raise Awareness on Substance Abuse आरएसपी इंटर कॉलेज में तंबाकू निषेध प्रतियोगिता संपन्न, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNCC Cadets Launch Anti-Drug Campaign to Raise Awareness on Substance Abuse

आरएसपी इंटर कॉलेज में तंबाकू निषेध प्रतियोगिता संपन्न

Bijnor News - आरएसपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा के मार्गदर्शन में नशा विरुद्ध अभियान चलाया। कैडेट्स ने नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाई और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
आरएसपी इंटर कॉलेज में तंबाकू निषेध प्रतियोगिता संपन्न

आरएसपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा के दिशा निर्देशन में तथा लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में नशा विरुद्ध अभियान चलाया, जिसमें कैडेट्स ने नशीली दवाओं और पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई l इस अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जिसमे तंबाकू निषेध प्रतियोगिता हुईं l सामुदायिक भागीदारी में भी एनसीसी कैडेट्स बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इन्होंने समुदाय में नशा विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम किया है। लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं और पदार्थों के खतरों से बचाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।