तीन व्यक्ति की जान बचाता है एक यूनिट रक्त
Bijnor News - नगर के भारत सेवा चेरिटेबिल ट्रस्ट गोयल हॉस्पिटल नगीना में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक तेजपाल ने इसका उदघाटन किया और...
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के भारत सेवा चेरिटेबिल ट्रस्ट गोयल हॉस्पिटल नगीना में आयोजन किया गया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र किया। शनिवार को नगीना-धामपुर मार्ग पर भारत सेवा चेरिटेबिल ब्लड टीम डॉ. प्रदीप सिंह, भास्कर सिंह अजय गोसाईं,कहकशा, स्नेह गुप्ता द्वारा 50 यूनिट रक्त एकत्र किया। विशाल सुरक्षित रक्तदान शिविर नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक तेजपाल ने फीता काटकर कर उदघाटन किया। थाना प्रभारी ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों का जान बचा सकता है। इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्त देने से किसी प्रकार के कमजोरी नहीं आती। आयोजक डॉ. श्वेता कमल, सलाहुद्दीन, मनजीत विश्नोई, शम्मी पाल,अमन जोशी ने बताया कि शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
रक्त दान करने वाले रक्त वीरों जमशेद, शददन ठेकेदार पार्थ अग्रवाल, अमन सचदेवा आदि को प्रशस्ति पत्र भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।