अज्ञात कारणों से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने अंतिम परीक्षण को भेजा
Bijnor News - गाज़ीपुर थाना नजीबाबाद के निवासी सुशील उर्फ कलवा की गांव शाहअलीपुर कोटरा में प्रथम दृष्टया दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह लगभग दस वर्षों से अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

गाज़ीपुर थाना नजीबाबाद निवासी एक व्यक्ति की थाना क्षेत्र के गांव शाहअलीपुर कोटरा में प्रथम दृष्टया दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बढ़ापुर मृदुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नजीबाबाद के गांव गाज़ीपुर निवासी सुशील उर्फ कलवा लगभग दस वर्षों से अपने रिश्तेदार के साथ गांव शाहलीपुर में रहता था। जो वर्तमान में अलग रह रहा था। जिसकी प्रथम दृष्टया दौरा पड़ने के बाद नाली में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के शव को कब्जे ने लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।