Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsJarar Ahmed Wins Mr Bijnor and Mr UP Titles at Bodybuilding Championship

मिस्टर यूपी बने जर्रार अहमद, राहुल सैनी मसल्स मैन

Bijnor News - डिस्ट्रिक्ट फिटनेस एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिस्टर बिजनौर और मिस्टर यूपी चैंपियनशिप में जर्रार अहमद ने दोनों खिताब जीते। राहुल सैनी को मसल्स मेन ऑफ यूपी चुना गया। प्रतियोगिता में लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
मिस्टर यूपी बने जर्रार अहमद, राहुल सैनी मसल्स मैन

डिस्ट्रिक्ट फिटनेस एंव बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिस्टर बिजनौर और मिस्टर यूपी चैंपियनशिप में बिजनौर नहटौर जर्रार अहमद ने दोनों खिताबों को जीत लिये, जबकि बिजनौर के राहुल सैनी को मसल्स मेन ऑफ यू पी चुना गया। स्थानीय एमएम इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित मिस्टर बिजनौर एवं मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन हरदिल अजीज युवा नेता शेख शहनवाज़ खलील ने फीता काटकर किया। डिस्ट्रिक्ट फिटनेस एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद बिजनौर व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों ने शानदार पोजिंग कर अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी,जिसमे जनपद बिजनौर के नहटौर निवासी जर्रार अहमद ने क्रमशः मिस्टर बिजनौर और मिस्टर यूपी दोनों ही खिताबों को अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मेंन फीज़ीक एवम मसल्स मेंन ऑफ यूपी राहुल सैनी (बिजनौर),मोस्ट इम्प्रूव बॉडी समीर(बिजनौर) व बेस्ट पोज़र मोहम्मद आकिल (मुरादाबाद) को घोषित किया गया।

इस मौके पर पूर्व सभासद अफजाल अहमद कुरैशी, शेराज़ खलील, सैयद आसिफ अली, हाजी तंजील आलम, ओलंपिक फिटनेस जिम के डायरेक्टर मोहम्मद अहमद, शाहिर आलम, मोहम्मद राकीब उस्मानी उर्फ लवी, सैयद जुबेर जैदी,शद्दन ठेकेदार, आदि उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट फिटनेस एवम बॉडी बिल्डिंग के पदधिकारियो रियासुद्दीन उस्मानी,सुशील गुप्ता व ज़फ़र मुलतानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में क्रमशः डॉ. नजमुल नबी,अल्ताफ़ अहमद (नेशनल जज), बबलू खान,गुलजार अहमद, नईम अहमद,ज़ाहिद, सलीम अहमद,अहरार अहमद आदि शामिल रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुशील गुप्ता ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें