Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInvestigation into Poor Quality Road Construction on Ganna Samiti Marg in Nagina

गन्ना समिति मार्ग की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने की जांच

Bijnor News - गन्ना समिति मार्ग पर श्रीराम सैनी की दुकान से रायपुर रोड तक बनी सड़क की जांच की गई। शिकायतकर्ता परवेज पाशी ने कहा कि 22 अक्टूबर को बनी सड़क मानकों के अनुरूप नहीं है और एक सप्ताह में ही टूटने लगी। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 1 Feb 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
गन्ना समिति मार्ग की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने की जांच

गन्ना समिति मार्ग पर श्रीराम सैनी की दुकान से रायपुर रोड प्रधान धर्मकांटे तक(नहर की पटरी वाली सड़क) जो कि 22 अक्टूबर को बनायी गयी,सड़क निर्माण में मानकों के अनुरूप सामग्री प्रयोग न किये जाने के संबंध उप-जिलाधिकारी नगीना व अधिशासी अभियन्ता 2 लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद द्वारा शुक्रवार को जांच की गई। शिकायत कर्ता परवेज पाशी निवासी मोहल्ला लाल सराय ने इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की, कि नगर पालिका परिषद नगीना द्वारा गन्ना समिति मार्ग पर श्रीराम सैनी की दुकान से लेकर रायपुर रोड प्रधान धर्मकांटे तक नहर की पटरी वाली सड़क दिनांक 22 अक्टूबर को बनायी गयी जो पूरी तरह टूट व उखढ़ गयी है,इस सड़क पर गन्ना समिति पर आने वाले सैकड़ों किसानों का रोज आवागमन रहता है। इस मार्ग पर गन्ना समित्ति पर आने वाले खाद आदि के बड़े वजन वाले वाहनों का आवागमन रहता है,जिसके चलते इस मार्ग को मजबूत बनाया जाना जरूरी था लेकिन उक्त सड़क की बजरी एक सप्ताह के भीतर ही उखड़ना शुरू हो गयी है।सड़क की लम्बाई 255 मीटर है, जिसमें निर्माण में 36 लाख की रकम आवंटित हुई है। अन्त में उक्त की सड़क उच्च स्तर पर जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।परवेज पाशी के प्रार्थना पत्र शुक्रवार को ए इ मुकेश खन्ना ने नहर की पटरी पर बनी सड़क की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें