बम बम भोले के जयकारो से गूंज रहा हारिद्वार नजीबाबाद मार्ग
Bijnor News - जैसे-जैसे महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आ रहा है नगर में शिव भक्तों का रेला भी बढ़ने लगा है। बम-बम भोले के उद्घोषों से नगर का वातावरण शिवमय हो गया...
जैसे-जैसे महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आ रहा है नगर में शिव भक्तों का रेला भी बढ़ने लगा है। बम-बम भोले के उद्घोषों से नगर का वातावरण शिवमय हो गया है। फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्री पर्व है। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त जोश और श्रद्धा के साथ बम बम भोले के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
दूर दराज के शिव भक्त पवित्र नगरी हरिद्वार से कावड़ लेकर मोटामहादेव प्राचीन मंदिर में पहला पड़ाव करते हैं और स्वयं भू-महादेव के शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक कर आगे रवाना होते हैं। मंदिर परिसर में धीरे-धीरे शिव भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। हरिद्वार से कावंड़ ला रहे शिव भक्तों के आवागमन से नगर क्षेत्र का वातावरण बम बम भोले के जयकारों से गूंजने लगा है। केसरिया रंग में रंगे शिव भक्तों की भीड़ से नगर का वातावरण शिवमय हो गया है। भोले के भक्तों के लिए जगह जगह शिविर लगाकर उनकी सेवा भी शुरू हे गई है। 21 फरवरी को शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा, इसके लिए शिव भक्त पवित्र नगरी हरिद्वार से पैदल चलकर अपने घरों के लिए नगर से होकर गुजरने लगे हैं। शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।मोटा महादेव पर जल चढ़ाकर होती है यात्रा पूरी हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों का पहला पड़ाव मोटा महादेव मंदिर पर होता है, जहां जलाभिषेक करके कांवड़िये आगे बढ़ते हैं। मान्यता है कि मोटा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद ही कांवड़ यात्रा पूरी होती है या कहें कि उसका फल प्राप्त होता है। यहां भैरवनाथ का मंदिर भी है जहां सोटा खाकर शिव भक्तों की थकान मिट जाती है और आगे के लिए पूरा जोश और ऊर्जा मिल जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।