सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बाबा दीप सिंह हाउस ने लहराया परचम
Bijnor News - अफजलगढ़ के गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बाबा दीप सिंह हाऊस ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को विभिन्न हाऊस में बांटा...

अफजलगढ़। गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बाबा दीप सिंह हाऊस ने पहला स्थान हासिल करके परचम लहराया। विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को हरि सिंह नलुवा, बाबा दीप सिंह, बाबा बंदा सिंह बहादुर तथा अकाली फूला सिंह हाऊस में बांटा गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के नियम समझाए गए। इसके बाद प्रधानाचार्य की देखरेख में प्रतियोगिता शुरू करते हुए अध्यापिका ज्योति कौर द्वारा प्रत्येक हाऊस के विद्यार्थियों से क्रमानुसार सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसके मुताबिक बाबा दीप सिंह हाऊस की छात्रा अनुरीत कौर, हरमीत कौर, निमरत कौर, गुरचेत सिंह, मनिंदर सिंह और वंशदीप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बाबा बंदा सिंह बहादुर सिंह की छात्रा अर्शदीप कौर, मन्नत कौर, गुरजोत सिंह, इश्मीत सिंह, अभिजोत कौर और सिमरत कौर ने दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में अध्यापक जगदीप सिंह, नवदीप सिंह, नीलम, मुगीश अंसारी, मोहित कुमार तथा जसपाल सिंह सहित मीरी पीरी परिवार के अन्य अध्यापकों का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।