Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Union Alleges Illegal Collection for Smart Meters in Najibabad

स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

Bijnor News - राष्ट्रीय किसान यूनियन ने नजीबाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। यूनियन ने विद्युत विभाग के एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मीटर निशुल्क लगने चाहिए, लेकिन उपभोक्ताओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

नजीबाबाद। राष्ट्रीय किसान यूनियन ने नजीबाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कर्मियों के खिलाफ विद्युत विभाग के कार्यालय पहुचकर एक्सईएन को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय किसान यूनियन की ओर से एक्सईएन को सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, उनके नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है, जबकि यह मीटर निशुल्क लगने है, इसे रोका जाए अन्यथा राष्ट्रीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर जिला प्रभारी सुनील कुमार, चौधरी विपिन सिंह, नगर अध्यक्ष मंडावर आकिल हुसैन, नगर अध्यक्ष जलालाबाद सलामत हुसैन, नगर अध्यक्ष नजीबाबाद आसिफ, युवा किसान नेता अमन ज़ैदी और मौ.ताबिश, मौ.आजम, हमजा अली आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें