भाकियू कार्यकर्ताओं का नगीना तहसील में धरना शुरू
Bijnor News - नगीना में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ एसडीएम कोर्ट के बाहर धरना दिया। किसानों ने मांग की कि तहसील में किसान दिवस का आयोजन किया जाए और भ्रष्टाचार समाप्त...
नगीना। भारतीय किसान यूनियन के बढ़ापुर क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ मार्च निकालते हुए नगीना में एसडीएम कोर्ट पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक तहसील परिसर में धरना जारी था। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन के बढ़ापुर के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौहान, सोनू विरक के नेतृत्व सैकड़ो ट्रैक्टर ट्राली के साथ बढ़ापुर रोड से मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन चौक गांधी मूर्ति होते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि सप्ताह में एक दिन तहसील सभागार में किसान दिवस का आयोजन होना चाहिए। तहसील में खतौनी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए। रुकी हुई प्रधानमंत्री सम्मान निधि को सुचारू किया जाए। इसके अलावा कई मांगें की गईं। एसडीएम मांगेराम चौहान ने जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर, सोनू विरक, राजीव चौहान समेत जिले भर से आए ब्लॉक अध्यक्ष व तहसील अध्यक्षों के बीच पहुंचकर वार्ता की। किसान नेताओं का आरोप है कि वार्ता में अधिकारियों द्वारा कोई संतुष्ट जवाब न मिलने पर वार्ता विफल हो गई।
खबर लिखे जाने तक तहसील में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ डटे हुए थे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिलाध्यक्ष सतबीर चौधरी, बलराम सिंह, कविराज, विजय पहलवान, अवनीश कुमार, अशोक कुमार, अंकित चौधरी, गजेंद्र सिंह टिकैत ,मदन सिंह, राणा नुसरत कुरैशी, एहसान अहमद, शाकिर, शाहबाज ,मुनींद्र योगेंद्र सिंह ,आशीष लफंडर, विजय चौधरी, सहित यूनियन के सैकड़ो कार्यकरता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।