Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Protest Ends After Resolution on Road Safety in Subdalpur

भाकियू का अनिश्चितकालीन धरने का कराया समापन

Bijnor News - स्योहारा के ग्राम सबदलपुर लाल सड़क पर मिट्टी के खनन से होने वाली समस्याओं को लेकर 24 अप्रैल से चल रहा धरना तहसीलदार और थाना प्रभारी के हस्तक्षेप से समाप्त हुआ। भट्ठा स्वामियों ने आश्वासन दिया कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू का अनिश्चितकालीन धरने का कराया समापन

स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम सबदलपुर लाल सड़क पर 24 अप्रैल से चल रहे धरने का समापन तहसीलदार धामपुर, नायब तहसीलदार थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद समापन हो गया है। किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रतिनिधि जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सबदलपुर लाल सड़क पर मिट्टी का खनन किया जाता है। इस मिट्टी का पेस्ट बनाकर इस रोड पर स्थित चार भट्टा स्वामी अपने भट्टो की ईटों का निर्माण करते हैं परंतु जब यह पेस्ट इधर से उधर डंपरों में जाता है, तो रोड पर कीचड़ और फिसलन हो जाती है। इस रोड पर विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं ग्रामीण को भारी परेशानी और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को सबदलपुर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, तहसीलदार धामपुर, थाना प्रभारी को पत्र भेज कर समाधान करने की मांग की थी।

मांग पूरी ने होने पर ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले धरने पर बैठ गए। धरने को समापन करने के लिए थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, नायक तहसीलदार और तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ग्रामीण और भट्ठा स्वामियों के बीच बातचीत कराकर समाधान निकाला।

भट्ठा स्वामियों ने लिखित आश्वासन दिया कि उनके द्वारा किए गए कीचड़ और रोड पर फिसलन को वह अपने संसाधनों से साफ कराया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

इस लिखित आश्वासन के बाद किसान यूनियन ने धरना समाप्त कर दिया है। धरने का नेतृत्व आलोक डांगर ब्लॉक अध्यक्ष,जिला सचिव लोकेन्द्र चौधरी, विजयपाल सिंह, यादराम सिंह, राजेंद्र सिंह, कोमल सिंह, धर्मेंद्र, प्रमोद, शमशीद, कमल कुमार,जाहिद इत्यादि कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें