टोल प्लाजा एनएचएआई के नियमों के अनुरूप नहीं : विकास चौधरी
Bijnor News - शादीपुर में आयोजित महापंचायत में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि यहां बनने वाला टोल प्लाजा एनएचएआई की गाइडलाइन के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मीरापुर के टोल से शादीपुर का टोल...
शादीपुर में बनने वाले टोल प्लाजा के निकट आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर शादीपुर के निकट लगने वाला टोल प्लाजा एनएचएआई के नियमों के अनुरूप नहीं है। यह टोल प्लाजा गाइडलाइन के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है। एनएचएआई की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी राजमार्ग पर एक टोल से दूसरे टोल की दूरी साठ किलोमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर मीरापुर के निकट टोल प्लाजा बना है। शादीपुर में बनने वाले टोल प्लाजा की दूरी मीरापुर के टोल प्लाजा से मात्र 43 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि यह दूरी गाड़ी के मीटर से नापी गई है। एनएचएआई की गाइडलाइन के अनुरूप ही टोल प्लाजा लगाया जा सकता है। गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर टोल प्लाजा नहीं लगाने दिया जाएगा।
महापंचायत को संबोधित करते हुए संगठन की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया ने कहा कि सरकार को पूरे देश में टोल के छह से आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव को टोल से मुक्त रखा जाना चाहिए। उन्होंने शादीपुर में टोल प्लाजा बनाने के विरोध में कहा कि यदि गाइडलाइन के विरुद्ध टोल लगाया जाएगा तब संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। मौके पर एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान तथा एनएचएआई के एसडीओ पहुंचे। संगठन द्वारा एसडीम नगीना को टोल प्लाजा के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान ने बताया की टोल प्लाजा एनएचएआई की गाइडलाइन के अनुसार ही बनाया जाएगा। महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन सामाजिक ने अपना समर्थन दिया। महापंचायत की अध्यक्षता वेदपाल सिंह मलिक ने तथा संचालन नफीस मेवाती ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. विकास प्रधान, कृष्ण नागर, प्रमोद कुमार, विंध्याचल चौधरी, आशीष तेवतिया,भंवर सिंह,देवेंद्र सिंह, विकास नूरी, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।