Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDog Bites Over Two Dozen Devotees at Mukteshwar Nath Temple

मंदिर परिसर के पास कुत्ते ने कईं कांवड़ियों को किया घायल

Bijnor News - मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के गेट के सामने एक कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक शिव भक्त कांवड़ियों को काट लिया। पिछले दो दिनों में कुत्ते ने 15 कांवड़ियों पर हमला किया है। मंदिर समिति ने पालिका को सूचित किया लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर परिसर के पास कुत्ते ने कईं कांवड़ियों को किया घायल

मंदिर मुक्तेश्वरनाथ के गेट के सामने एक कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक शिव भक्त कांवड़ियों को काट लिया। उक्त कुत्ता कांवड़ियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है और दो दिन में 15 कांवड़ियों पर हमला कर घायल कर चुकF है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों की सूचना पर भी पालिका का कोई कर्मचारी कुत्ते से बचाव के लिये नहीं पहुंचा। बड़ा मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से मंदिर में महाशिवरात्रि के चलते कांवड़ियों की काफी भीड़ है। मंदिर परिसर के पास रहा यह कुत्ता कई कांवड़ियों को काट चुका है। मंदिर के पास के दुकानदारों अरविंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पवन कुमार, अमित गुप्ता, पंडित विपिन चंद्र त्रिपाठी, अजय कुमार, भगतजी, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि इसकी सूचना पालिका प्रशासन को दी गई लेकिन अभी तक पालिका का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। कुत्ते के काटने से बाजार में दहशत का माहौल है। एसडीएम आशुतोष जायसवाल ने बताया कि नगर पालिका के ईओ को आदेशित कर दिया गया है। कर्मचारी भेज कर जल्द ही कुत्ते को दूसरी जगह भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें