Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Inspects Exam Centers for Cheating-Free High School and Intermediate Exams in UP

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखे सीसीटीवी कैमरे

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन, स्वतंत्र और शांतिपूर्वक कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी की क्रियाशीलता का परीक्षण किया और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 25 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखे सीसीटीवी कैमरे

डीएम जसजीत कौर द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को नक़ल विहीन, स्वतंत्र और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं आरजेपी कॉलेज के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर संचालित सीसीटीवी की क्रियाशीलता का भी परीक्षण किया गया। उन्होंने स्थानीय कॉलेजों के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए निर्धारित नियमों के अनुपालन में परीक्षा को संचालित करने के निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जाएगी और यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें