Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Holds Meeting on Industrial Development and PM Schemes

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ किया जाए निराकरण: डीएम

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उद्योग बंधु समिति, निर्यात समिति, और विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 25 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ किया जाए निराकरण: डीएम

डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात समिति, एम०ओ०यू० क्रियान्वयन तत्र, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास ओर अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कई मसले जैसे सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, पर्यटन, भूमि आदि से जुड़े मसले उठाए गए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सहित जिले के उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु विकास कुमार अग्रवाल, मुनिश त्यागी, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उद्योग बन्धु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें