Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjeet Kaur Expresses Anger Over Non-Compliance of Road Safety Measures in Bijnor

डीएम ने जताई नाराजगी, अफसरों के खिलाफ चेयरमैन को पत्र लिखने के निर्देश

Bijnor News - बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने सड़क सुरक्षा मीटिंग में निर्णयों का पालन न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि दुर्घटनाओं की वृद्धि चिंताजनक है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने जताई नाराजगी, अफसरों के खिलाफ चेयरमैन को पत्र लिखने के निर्देश

बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा मीटिंग में लिए गए निर्णय की कंप्लायंस न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध विभाग के चेयरमैन को पत्र लिखे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर नेशनल हाईवे के स्थानीय अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विगत कई माह से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए 26 ब्लैक स्पॉट एवं अवैध मोड़ पर आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे, परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा उक्त आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया, जिसके फलस्वरुप दुर्घटनाओं में कोई कमी नहीं आई। शनिवार को डीएम जसजीत कौर ने 3:30 बजे महात्मा विदुर सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली वृद्धि अत्यंत चिंताजनक है, जिस पर नियंत्रण किया जाना अवश्य है ताकि जनसाधारण की जान व माल की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने पैट्रोल पम्पों द्वारा बिना हेलमेट का प्रयोग करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पैट्रोल पम्पों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध रूप से संचालित बसों को जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा बिना रजिस्ट्रेशन की चलने वाली ई-रिक्शाओं को भी जब्त करें। उन्होंने नेशनल हाईवे एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए निर्धारित नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एआरटीओ, सीओ सिटी संग्राम सिंह, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, रोडवेज, शिक्षा विभाग, नगर विकास सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें